टिहरी झील के नजदीक इस पर्यटन गांव में बर्ड वॉचिंग ट्रेनिंग शुरू, अब रोजगार के मिलेंगे अवसर
क्षेत्र के पूर्व कनिष्ट प्रमुख कुलदीप पंवार ने बताया की आज उनके लिये एक और हर्ष का विषय है कि तिवाड़ गाँव मरोड़ा में रोजगार से जोड़ने के लिये विश्व प्रसिद्ध बर्ड वाचिंग ट्रेनर अजय शर्मा जी व अश्विन त्यागी जी द्वारा आसपास के युवाओं को उक्त ट्रेनिग देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण हेतु 33 से अधिक युवाओं , महिलाओं ने रजिस्ट्रेसन करवाये । आज सुबह 7 बजे से गांव में 2 टीमें अजय शर्मा जी, अस्वनी त्यागी जी के साथ बर्ड वाचिंग का कोर्स करने पहुचे और गांव का भर्मण किया। उनहोंने 21 से अधिक पंछियों की पहचान, फ़ोटो व जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड पर्यटन आगे बढ रहा। उसमे बर्ड वाचिंग में बढ़ी संभावना है और रोजगार से जुड़ने का बड़ा मौका है।
पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार ने कहा कि गांव के लोग काफी संख्या में लोग कोर्स को कर रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रधान संगीता देवी, पूर्व प्रधान विजय पाल नेगी, विनोद रावत, साकुमबरी देवी, नरेंद्र रावत, शूरवीर सिंह, जयेंद्र सिंह, अनिता देवी, सुमित्रा देवी, साब सिंह, लक्ष्मी देवी, विपिन पंवार, नमन कंसवाल, गौरव , मूर्ति पुंडीर, अंजली, दिव्यांशी, दीपा देवी आदि मौजूद रहे।