Ad Image

ऑपरेशन मुक्ति टीम ने दी “नन्हें कदमों को नई राह”

ऑपरेशन मुक्ति टीम ने दी “नन्हें कदमों को नई राह”
Please click to share News

ऑपरेशन मुक्ति टीम टिहरी गढ़वाल द्वारा की गई प्रथम चरण चिन्हिकरण /सत्यापन की कार्यवाही

टिहरी गढ़वाल 1अप्रैल 2023। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें “Support to educate a child” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद स्तर पर सीओ ऑपरेशन /नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति के दिशा निर्देशन व ऑपरेशन मुक्ति टीम के नेतृत्व में बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की प्रथम चरण में थाना मुनि की रेती क्षेत्र मे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत वर्ष 2019-20 खारा स्रोत में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 02 बच्चों का दाखिला किया गया।

आज जनपद टिहरी गढ़वाल की ऑपरेशन मुक्ति टीम ने विद्यालय में जाकर प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी असवाल व हेड मास्टर राजेंद्र सिंह रूक्मणी से भेंट की तो प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि आपकी ऑपरेशन मुक्ति टीम के द्वारा हमारे विद्यालय में वर्ष 2019- 20 में जिन 02 बच्चों का दाखिला कक्षा 01 में कराया गया था दोनों बच्चे बहुत होनहार है। दोनों रेगुलर विद्यालय में आते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की अन्य एक्टिविटी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। दोनों ही बच्चे लगातार अच्छे नंबर से पास भी हो रहे है। टीम द्वारा बच्चों को सही राह दिखाई गई है । जिसमें हम लोग भी पूरा सहयोग कर रहे है अगर आप लोग उस समय इनका दाखिला नहीं कराते तो बच्चों का आने वाला भविष्य गलत रास्ते में भी पड़ सकता था। बच्चों व बच्चों के माता पिता को स्कूल में बुलाया गया। बच्चों के माता पिता द्वारा बताया गया कि आज मेरे बच्चे मेरे सामने अंग्रेजी में बात करते है। आप मेरे परिवार के लिए भगवान बनकर आए। पिता की आंखे नम देखकर टीम की आंखो में भी पानी आ गया। बच्चों के पिता द्वारा “ऑपरेशन मुक्ति टीम” का कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया ।
बच्चों का विवरण नैना पुत्री श्री गजेंद्र निवासी खारा स्रोत मुनि की रेती मूल निवासी ग्राम सहसपुर थाना शिहोरा तहसील धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, तथा रोजी पुत्री श्री गजेंद्र निवासी उपरोक्त है ।
ऑपरेशन मुक्ति टीम में उप नि0 योगेश चंद्र खुमरियाल, अनिल कुमार, निशांत रमोला व कोमल सैनी शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories