बच्चों को दिये विविध टिप्स
टिहरी गढ़वाल 1अप्रैल 2023। रा.इ.कालेज त्यूंणा (बगडवालधार) में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत गर्ल्स कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम वाद्ययंत्रों के साथ विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि शिक्षाविद/साहित्यकार एवं कार्यक्रम काउन्सलर डॉ.सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी का परिसर में प्रवेश करवाया गया और माल्यार्पण/शाॅल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य अमर सिंह एवं स्टाप द्वारा डॉ.सेमल्टी का स्वागत किया गया ।
मुख्य अतिथि ने सुखद भविष्य बनाने और शिक्षा के अनुकूल रोजगार प्राप्त करने के मध्य नजर छात्र छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर सम्बन्धी जानकारियाॅं दी , साथ ही शिक्षा के साथ संस्कारवान बनने पर भी बल दिया । प्रधानाचार्य द्वारा रमसा द्वारा संचालित इस योजना की प्रशंसा करते हुये छात्रों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही । वरिष्ठ प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संचालक नवीन कुमार रतूड़ी , हरीश चन्द्र शर्मा ने भी अपने संवोधन मे छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुये अनेक सुझाव दिये ।
गृह परीक्षा में प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान छात्र/छात्राओं को विशेष पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही पेन, काॅपी, कलर बाॅक्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक नवीन कुमार , कृष्ण चन्द्र , राजेन्द्र सिंह नेगी उपस्थित थे ।