Ad Image

G-20 को लेकर महाविद्यालय में दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

G-20 को लेकर महाविद्यालय में दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

रुद्रप्रयाग 15 अप्रैल 2023। श्री अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में जी-20 के तत्वावधान में विज्ञान संकाय द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. सीताराम नैथानी के आदर्श संदेश के साथ हुआ। उन्होंने इस वर्ष की थीम “वसुधैव कुटुंबकम” की प्रसांगिकता बताते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व एक परिवार है, भारत की संस्कृति वैश्विक स्तर पर एकजुटता एवं प्रेम का प्रतीक है । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अंजना फ़र्स्वान ने जी-20 में भारत के नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आर्थिक व्यवस्था एवं उन्नति के लिए राष्ट्रीय एवं विश्व स्तर पर यूनिटी (एकता) का होना अत्यंत आवश्यक है । कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के प्रतिभागियों द्वारा जी-20 सम्मेलन का लक्ष्य, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक तथा भौगोलिक सुदृढ़ता पर विचार व्यक्त किए गए । इस प्रतियोगिता में अनुप्रिया एमएससी द्वितीय सेमेस्टर (रसायन विज्ञान), आराधना रावत, सोमेश ख़ाली एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर (भौतिक विज्ञान), सीता एवं अमीषा बीएससी (तृतीय वर्ष), आदर्श भट्ट, संचित नेगी (बीएससी द्वितीय वर्ष) द्वारा इस वर्ष भारत की जी-20 की बैठक, रणनीति, एवं चुनौतियों पर विस्तृत रूप से विस्तृत चर्चा की गई।
इस प्रतियोगिता में डॉ. अंजना फ़र्स्वान, डॉ. चंद्रकला नेगी, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. दीपाली रतूड़ी द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: आराधना रावत चतुर्थ सेमेस्टर (भौतिक विज्ञान), द्वितीय स्थान: आदर्श भट्ट बीएससी द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान सोमेश ख़ाली चतुर्थ सेमेस्टर भौतिक विज्ञान द्वारा प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर पेटवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर विज्ञान संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories