“कार्यवाही भी जागरूकता भी ” कार्यक्रम के तहत युवाओं को किया जागरूक
टिहरी गढ़वाल 27 अप्रैल 2023। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त किए जाने के संकल्प को साकार करने हेतु SSP टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशन टिहरी पुलिस द्वारा एक ओर लगातार नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी ओर समाज व युवाओं को भी जागरूक किया जा रहा है ।
इसी क्रम में थाना नरेंद्र नगर में स्थित राजकीय महाविद्यालय पोखरी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सम्मिलित युवाओं व छात्र/ छात्राओं के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं वह कॉलेज स्टाफ को नशे के सेवन से जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव /महिला अपराधों /वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर/अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों/ उत्तराखंड पुलिस गौरा शक्ति एप के बारे में भी विस्तृत जानकारियां भी दी गई।