देश-दुनियाराजनीतिविविध न्यूज़

लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन में 4 मई को होगा मतदान, डर्बी सिटी से उत्तराखंड मूल के जय प्रकाश जोशी हैं प्रत्याशी

Please click to share News

खबर को सुनें

घनसाली से लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट।
सात समुंद्र पार लंदन के लोकल बॉडी इलेक्शन में डर्बी सिटी से इंग्लैंड सत्ता रूढ़ दल “कंसर्वेटिव पार्टी” के टिकट पर ग्राम- चानी, विकास खण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल उतरखंड के मूल निवासी – जय प्रकाश जोशी”जय जोशी,”चुनाव मैदान में उतरे हैं जो कि, बतौर लंदन सत्तारूढ़ दल” कंजरवेटिव पार्टी” प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
यद्धपि इस चुनाव में ब्रिटेन सत्तारूढ़ दल, कंजरवेटिव पार्टी से जय जोशी सहित कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।किंतु उनका मुख्य मुकाबला वहाँ की लेबर पार्टी से होगा। यह अनुमान पहले से तय है।
क्योंकि लेबर पार्टी का विगत 60 वर्षों से अधिक समय से उक्त सीट पर कब्जा जमा रखा जो कि, इस बार ध्वस्त होना लगभग तय है।
जैसे-जैसे चुनाव की तिथि 4 मई नजदीक आ रही है जय जोशी के चुनाव में “कंसर्वेटिव पार्टी” से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, निर्वाचित सांसद तथा पार्टी से जुड़े उनके अनेकों नेतागण उनके समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। जबकि जप प्रकाश जोशी “जय जोशी” अपने समर्थकों के साथ घर-घर जा कर लोगों से संपर्क में जुटे हैं। जिससे उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!