उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

टिहरी विधायक उपाध्याय का किया स्वागत

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 19 मई 2023। स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी को भूमि व भवन प्राप्त होने पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय का यहां बौराड़ी स्थित होटल भरत मंगलम में भाजपा से जुड़े व अन्य तमाम संगठनो ने जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन ड़ीसीडीएफ अध्यक्ष अनुसूया नौटियाल ने किया। नौटियाल ने कहा कि 2003 से इस महाविद्यालय का संचालन जीआईटीआई  के भवन पर चल रहा था। विधायक जी के अथक प्रयासों से ही अब भूमि और भवन महाविद्यालय को  मिल गया है। इसलिए आज तमाम संगठनों ने विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया गया है। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में विधायक उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई टिहरी महाविद्यालय की स्थापना भी उनके पिछले कार्यकाल में हुई थी। उस समय भूमि व भवन उपलब्ध न होने के कारण इसे जीआईटीआई  के भवन पर संचालित किया जा रहा था।  विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर ही जीआईटीआई का भवन महाविद्यालय को ट्रांसफर हुआ है। इसके लिए उन्होंने मंत्री श्री सौरव बहुगुणा व मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है। वहीं मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की सदाशयता के लिये हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने  पूरी टिहरी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस महाविद्यालय को आदर्श कॉलेज बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में जीत राम भट्ट, श्रीमती सुषमा उनियाल, डॉ  नेगी, जगजीत सिंह नेगी, कमल सिंह महर, डॉ प्रमोद उनियाल, उदय रावत, विजय कठैत, सुशील बहुगुणा, सुन्दर लाल उनियाल, उर्मिला राणा समेत विहिप, बजरंग दल आदि संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!