स्वच्छता सप्ताह के तहत पालिका ने चलाया सफाई अभियान
टिहरी गढ़वाल 13जून 2023। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के अनुसार नगर पालिका परिषद देवप्रयाग के द्वारा स्वच्छता सप्ताह आयोजन के तहत पालिका द्वारा वार्ड नंबर 4 के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय रघुनाथ परिसर देवप्रयाग में आयोजित किया गया।
केंद्रीय विश्वविद्यालय के निदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं कर्मचारियों लोगों को बताया गया की स्वच्छता के प्रति सभी हम सभी को जागरूक होना चाहिए और तन मन से स्वच्छता के प्रति उत्साह होना चाहिए स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है और हमें स्वच्छता निरंतर बनाए रखनी है। नगर पालिका परिषद देवप्रयाग से अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद देवप्रयाग द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम में नगर निकाय में स्वच्छता सप्ताह चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता से जोड़ा जाएगा और जागरुक किया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, लोगों से अपील की गई कि हमें अपने चारों ओर स्वच्छता रखनी चाहिए बिना स्वच्छता के बीमारी उत्पन्न होती है और सूखा गीला कूड़ा अलग-अलग करके कूड़ेदान में डालें तथा प्रतिदिन आने वाले डोर टू डोर पर्यावरण मित्र को दे जिससे गंदगी भी नहीं होगी और कूड़े को सेग्रीगेसन करने में बहुत मदद मिलेगी।
स्वच्छता सप्ताह अभियान में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ शैलेंद्र नारायण कोटियाल,केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ सुरेश शर्मा, नगर पालिका से सुरेश पंत,महेश भट्ट, अनूप कुमार, कृति कुकरेती, विधि, सफाई निरीक्षक राजेंद्र कुमार, अरण्यक जन सेवा संस्था से इंद्र दत्त रतूड़ी, राहुल राजेश पर्यावरण मित्र सुनील कुमार, अनूप,सौबीर, रोमा देवी, सविता देवी आदि मौजूद रहे ।