Ad Image

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा सम्पन्न -प्रो०एन०के० जोशी

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा सम्पन्न -प्रो०एन०के० जोशी
Please click to share News

विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार पी०एच०डी० प्रवेश परीक्षा कराना चुनौती से कम नहीं- कुलपति

ऋषिकेश 25 जून 2023 । श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के प०ल०म० शर्मा परिसर, ऋषिकेश में पी०एच०डी० प्रवेश परीक्षा 2023-24 दिनांक 25 जून, 2023 रविवार को सम्पन्न हुयी। विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार पी०एच०डी० प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी।

विश्वविद्यालय की पी०एच०डी० प्रवेश परीक्षा 2023-24 की अधिसूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाईट पर अपलोड कर दी गयी थी। अभ्यर्थियों हेतु विषयवार सीटों का आबंटन किया गया था। जिसमें वनस्पति विज्ञान में 14 सीट रसायन विज्ञान – 12 सीट, वाणिज्य- 14 सीट, अर्थशास्त्र- 04, शिक्षाशास्त्र 02 सीट, अंग्रेजी -06 सीट, जन्तु विज्ञान – 02 सीट, – भूगोल -06 सीट, हिन्दी -06 सीट, इतिहास -04 सीट, गणित-08 सीट, संगीत -02 सीट, भौतिक विज्ञान-08 सीट, राजनीति विज्ञान-06 सीट, संस्कृत – 01 सीट समाजशास्त्र – 04 सीट, भूगर्भ विज्ञान – 10 सीट कुल विषयवार 109 सीटें उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके सापेक्ष विश्वविद्यालय को कुल 413 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुये ।

विश्वविद्यालय के मा० कुलपति प्रो० एन०के०जोशी द्वारा स्वयं प्रत्येक कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द पायी गयी। प्रो0 जोशी द्वारा पी०एच०डी० प्रवेश परीक्षा की पारदर्शिता हेतु पूर्ण प्रक्रिया को यथा – स्केनिंग / स्कीनिंग तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाये रखने हेतु प्राचार्य, पं०ल०मो० शर्मा परिसर, ऋषिकेश को निर्देश दिये गये थे।

प्रो0 जोशी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि विश्वविद्यालय के सम्मुख प्रथम बार पी०एच०डी० प्रवेश परीक्षा कराना चुनौती से भरा था। मानव संसाधन की अत्यधिक कमी के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा सफलता पूर्वक प्रवेश परीक्षा सम्पादित करायी गयी जिस हेतु प्रो0 जोशी द्वारा विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के अधिकारियों / शिक्षकों / कर्मचारियों को बधाई दी गयी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, के०आर० भट्ट, परीक्षा नियन्त्रक, प्रो० वी०पी० श्रीवास्तव, प्राचार्य, पं०ल०मो०शर्मा परिसर, ऋषिकेश, प्रो० एम०एस०रावत, प्रो० वाई० के0 शर्मा, प्रो० सी०एस०नेगी, डॉ० बी०एल०आर्य, देवेन्द्र सिंह रावत, वरूण डोभाल, गजेन्द्र रावत, अखिलेश रावत, कुलदीप सिंह, सन्दीप इत्यादि परीक्षा के सफल संचालन हेतु उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories