Ad Image

मलेथा में लगातार 5 दिनों की गश्त के बावजूद नहीं नजर आया गुलदार, दहशत बरकरार

मलेथा में लगातार 5 दिनों की गश्त के बावजूद नहीं नजर आया गुलदार, दहशत बरकरार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 जून 2023। कीर्ति नगर ब्लाक के मलेथा गांव में 24 जून 2023 को  श्री अनिल किशोर जोशी के बाडे में पालतू पशुओं को गुलदार द्वारा निवाला बनाने की कोशिश करने के बाद से वन विभाग की टीम सुबह, सायं और रात्रि में लगातार गश्त कर रही है लेकिन गुलदार की दोबारा शक्ल नहीं दिखी। 

बता दें कि 24 जून को  सी०सी० टी०वी० कैमरे में ट्रेप किये गये फुटेज की सूचना पर आर०आर०टी० टीम व सम्बंधित स्टाफ द्वारा क्षेत्र में लगातार श्री अनिल किशोर जोशी के घर के चारों ओर रात्रि गश्त की जा रही है। श्री अनिल किशोर जोशी के घर से भी गुलदार पर निगरानी रखी जा रही है। मगर अभी तक गुलदार दोबारा नहीं दिखाई दिया।

वन क्षेत्राधिकारी श्री बुद्धि प्रकाश ने गढ़ निनाद को बताया कि 24-06-2023 को सी०सी०टी०वी० फुटेज में दिखने के पश्चात अभी तक याने खबर लिखे जाने तक गुलदार नजर नहीं आया है। मलेथा क्षेत्र में आर०आर०टी० कीर्तिनगर रेंज व क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा शांय, रात्रि व प्रातः लगातार सुरक्षा गश्त जारी हैं। कल गुलदार प्रभावित क्षेत्र में आर ०आर०टी० कीर्ति नगर रेंज क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा सामूहिक गश्त भी की गई मगर गुलदार का पता नहीं चल पाया।

गश्त में श्री बुद्धि प्रकाश वन क्षेत्राधिकारी, श्री सरोप सिंह वन दरोगा,श्री सुरेश चंद्र पैन्यूली,वन बीट अधिकारी, श्री विनोद लाल वन बीट अधिकारी,श्री भीम सिंह, श्री शूरवीर सिंह, श्री स्वतंत्र सिंह आर, आर, टी सदस्य व अन्य कर्मचारी श्री महावीर सिंह, श्री आनन्द सिंह महर सम्मिलित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories