Ad Image

महाविद्यालय नैखरी को मिली विश्वविद्यालय कैंपस कॉलेज की सौगात

महाविद्यालय नैखरी को मिली विश्वविद्यालय कैंपस कॉलेज की सौगात
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 जून 2023। टिहरी गढ़वाल के विकास खंड देवप्रयाग के राजकीय महाविद्यालय नैखरी को प्रदेश सरकार ने श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस कॉलेज बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 फरवरी को टिहरी जिले के भ्रमण के दौरान नई टिहरी में राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी को कैंपस बनाने की घोषणा की थी। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है।

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी को प्रदेश सरकार ने श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस कॉलेज बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है।चंद्रबदनी नैखरी महाविद्यालय को कैंपस कॉलेज बनने से क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए द्वार खुलने की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोग उत्साहित है। मिठाई बांटकर कर क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने लंबे समय से चंद्रबदनी नैखरी को विवि का कैंपस कॉलेज बनाने के लिए प्रयारत थे। कैंपस कॉलेज बनाने की विधायक कंडारी की सार्थक पहल रंग लाई है। विधायक कंडारी ने चंद्रबदनी नैखरी महाविद्यालय को कैंपस कॉलेज बनाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। कहा कैंपस कॉलेज खुलना देवप्रयाग क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। शोध कार्यो को बढ़ावा मिलेगा। बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 फरवरी को टिहरी जिले के दौरान 25 फरवरी को नई टिहरी में राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी को कैंपस कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के तीन माह के अंतराल में महाविद्यालय को कैंपस कॉलेज बनाने का शासनादेश जारी हो गया है। उम्मीद है इसी शिक्षा सत्र से चंदबदनी नैखरी में श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस कॉलेज अस्तित्व में आ जाएगा। बता दे की चंद्रबदनी नैखरी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का दूसरा कैंपस कॉलेज बनाया गया है। इसे पहले ऋषिकेश स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस कॉलेज बनाया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories