एनसीसी को लेकर फिलहाल आमरण अनशन स्थगित
गद निनाद समाचार * नई टिहरी,
01 जनवरी 2020
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के आश्वासन के बाद विकास खण्ड मुख्यालय हिंडोलाखाल में पूर्व काबीना मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने एनसीसी अकादमी को लेकर आज से होने वाले आमरण अनशन को स्थगित करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले को 7 जनवरी से होने वाले सत्र में रखेंगे।
नैथानी ने सभी को एनसीसी अकादमी को लेकर एक जुटता के साथ लड़ाई लड़ने की अपील की है। वह बुधवार को हिंडोलाखाल पहुंचे और एनसीसी अकादमी को लेकर धरने पर बैठे लोगों को अपना समर्थन दिया।
यह खबर: “जिला पंचायत बैठक में पीएमजीएसवाई सवालों के घेरे में“
भी पढ़ें
पूर्व मंत्री ने कहा कि एनसीसी मुद्दे पर सीएम का रवैया सकारात्मक नहीं है इसलिए मुद्दे को लेकर आगे भी लड़ाई लड़नी होगी। इस मामले में सरकार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कहा कि समिति के बैनर तले जो राजनीति करने की कोशिश करेगा उसे जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा मामले में विधानसभा अध्यक्ष से मिले आश्वासन व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा मामले को सत्र में रखे जाने की बात के बाद उन्होंने फिलहाल आमरण अनशन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
एनसीसी अकादमी बचाओ समिति संयोजक जयपाल पंवार ने कहा प्रदेश सरकार टिहरी जिले के लोगों की उपेक्षा कर रही है। समिति अध्यक्ष के के कोटियाल ने कहा आंदोलन में युवा व मातृ शक्ति को जोड़कर नई रणनीति बनानी होगी। गबर सिंह बंगारी ने हाईकोर्ट में एनसीसी मामले में दायर की गई याचिका पर चल रही कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।
यह खबर: “बदहाल सड़कों को लेकर सांसद ने जताई कड़ी नाराजगी”
भी पढ़ें
इस मौके पर डॉ0 जे पी उनियाल, मनवर कठैत, कुंदन बिष्ट, मकान सिंह चौहान, आशीष पंवार, रामेश्वर बडोनी, विजय पाल पंवार, रजनीश तिवाड़ी, कमल भंडारी, पूरन सिंह बिष्ट, नत्थीलाल सुयाल, विनोद टोडरिया, लखपत महर, राजेन्द्र भंडारी, जयंती उनियाल, रघुवीर चौहान, रणवीर बिष्ट, रमेश चमोली, सुरेश तिवाड़ी, दर्मियान सिंह, हरीश रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें क्लिक कर जरूर पढ़े:
- एनसीसी अकादमी को लेकर हिंडोलाखाल में पहली जनवरी से अनशन करेंगे नैथानी
- एनसीसी मामले में न्यायालय के फैसले का करें इंतजार: बंगारी
- सोना सजवाण पुनः टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष तथा भोला सिंह परमार उपाध्यक्ष
- टिहरी में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं 43 अन्य सदस्यों ने ली शपथ
- भाजपा ने किये 4 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित