आपदापुलिस प्रशासनविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

डीएम मयूर दीक्षित ने कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

Please click to share News

खबर को सुनें

कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपादित करना राज्य की प्राथमिकता-जिलाधिकारी

सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्रांतर्गत समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से कार्य करें- जिलाधिकारी

टिहरी गढ़वाल 05 जुलाई, 2023। बुधवार को नगरपालिका सभागार मुनिकीरेती में जिलाधिकारी द्वारा कावड़ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपादित करना राज्य की प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपना अपना कांवड़ यात्रा क्षेत्र देख लें, आपसी समन्वय बनाकर जिम्मेदारी से कार्य करें, कहीं कोई लापरवाही न हो, किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल अवगत कराएं।

जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर साफ सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कार्मिक बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कहा कि जहां पर कांवड़ियों हेतु भंडारे की व्यवस्था की गई है, वहां पर वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी द्वारा पार्किंग स्थलों पर पेयजल टैंकर एवं ड्रेन व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट व्यवस्था, शौचालयों में पानी की व्यवस्था, नियमित विद्युत आपूर्ति, घाटों पर साफ सफाई व्यवस्था एवं चेतावनी बोर्ड लगाने, जानकी पुल में व्यू कटर एवं मुनिकीरेती में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु बैरिकेटिंग को मजबूती से लगाने, ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्णानंद पार्किंग में विद्युत की उचित व्यवस्था करने, नटराज चौक से भद्रकाली तक सफाई व्यवस्था रखने, नरेंद्रनगर एवं चंबा में वाहनों की नियमित चेकिंग करने को कहा गया।

अध्यक्ष नगरपालिका नरेंद्रनगर रोशन रतूड़ी ने चंद्रभागा पार्किंग में आपसे समन्वय से विद्युत व्यवस्था एवं बरसात में पानी निकासी व्यवस्था करने को कहा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग को सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ अमित कंवर, सीएमओ मनु जैन, एएसपी वी.डी. डोभाल, एससी सिंचाई आर.के.गुप्ता, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, डीएसओ अरुण वर्मा, एई लोनिवि जी.एस. असवाल, सीबीओ, आशुतोष जोशी, ईओ मुनिकीरेती तनवीर सिंह, तहसीलदार ए.पी. उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!