महाविद्यालय देवप्रयाग ने बीए एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु मैरिट लिस्ट वेबसाइट पर डाली
टिहरी गढ़वाल 8 जुलाई 2023। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में बी0ए0 एवं बी0 एससी0 प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु मैरिट लिस्ट महाविद्यालय के सूचना पट्ट तथा वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 प्रीति कुमारी द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में 64छात्र छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया गया है। जिनमें कि पूर्ण आवेदन पत्र मात्र 61 ही प्राप्त हुए जिसमें कि कला संकाय हेतु 42 तथा विज्ञान संकाय हेतु 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश हेतु समितियों का गठन कर समस्त तैयारियां कर ली गई हैं। महाविद्यालय के समर्थ नोडल अधिकारी डॉ 0एम0 एन0 नौड़ियाल द्वारा बताया गया कि उपरोक्त पंजीकृत छात्र छात्राओं की मैरिट लिस्ट तैयार कर काउंसलिंग की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12/07/2023 को विज्ञान संकाय के मैथ एवं बायो ग्रुप के समस्त प्रवेशार्थियों की, 13/07/2023 को कला संकाय के वरीयता सूची क्रमांक ( रैंकिंग नंबर ) 01 से 20 तक के प्रवेशार्थियों की तथा 14/07/2023 को कला संकाय के वरीयता सूची क्रमांक ( रैंकिंग नंबर ) 21 से 42 तक के प्रवेशार्थियों की काउंसलिंग रखी गई है।