सुमन दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया
टिहरी गढवाल 25 जुलाई। सुमन दिवस के अवसर पर ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। श्रीदेव सुमन की तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात विचार गोष्ठी का संचालन करते हुए डॉ.सृजना राणा ने श्रीदेव सुमन का जीवन परिचय देते हुए कहा कि टिहरी को राजतंत्र के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने वाले श्रीदेव सुमन ने चौरासी दिन तक आमरण अनशन करते हुए अपने जीवन की आहुति दी।
गोष्ठी में डाॅ.एम.एन.नौडियाल, डॉ . अर्चना धपवाल, डॉ.आदिल,डॉ.रंजू उनियाल ने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व समाज की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।