Ad Image

लाखों की ज्वैलरी के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लाखों की ज्वैलरी के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
Please click to share News

बंद घरों में रेकी कर  चोरी को देता था अंजाम 

टिहरी गढ़वाल 27 जुलाई  2023। पुलिस ने लाखों की ज्वैलरी के साथ 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। शातिर अभियुक्त बंद घरों की रेकी करता रहता था और मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देता था। पुलिस ने अभियुक्त सोनू कुमार, पुत्रस्य प्रेम लाल उम्र 36 वर्ष निवासी वाल्मीकि बस्ती पुरानी टिहरी रोड ग्राम चंबा, टिहरी गढ़वाल को 6 लाख से ज्यादा कीमती ज्वेलरी के साथ  गिरफ़्तार किया है।

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने प्रैस वार्ता कर बताया कि  दिनांक 09.07.2023 को वादिनी श्रीमती सोमवती चौहान निवासी सरस्वती बिहार आईटीआई रोड चंबा टिहरी गढ़वाल ने भी थाने में घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से ज्वैलरी चोरी के संबंध में तहरीर लाकर दाखिल की। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चम्बा पर मु. अ.स. 28/23 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया। 

इसके उपरांत दिनांक 26.07-2023 को वाटी श्री उत्कृष्ट भंडारी निवासी आईटीआई रोड चना टिहरी गढ़वाल ने थाने में जाकर एक तहरीर बाबत कल रात्रि में पर ताला तोड़कर घर के अंदर से 01 मोबाइल फोन और 6500 रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के संबंध में तहरीर लाकर दाखिल की। वादी के तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चम्बा पर मु.अ.स. 30/23 धारा 380/458 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी की घटनाओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल चोरी के खुलासे हेतु आदेशित किया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक चम्बा महोदय के पर्यवेक्षण में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के खुलासे हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की गई व पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अपराधियों से भी विस्तृत पूछताछ की गई। 

इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा आस पास के cctv फुटेज को भी देखा गया पुलिस टीम के काफी प्रयासों के उपरांत पुलिस को एक पूर्व अपराधी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिसे कल रात्रि में सुरंग के पास से हिरासत में लिया गया जिससे पटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने आईटीआई रोड से इस माह में चोरी की दोनों घटनाओं जिसमें दिनांक 25.07.23 की रात्रि में एक पर से मोबाइल और रुपए 6500 नकद और पहली चोरी दिनांक 08.02.23 को दिन में एक घर से ताला तोड़कर सोने के ‘आभूषण चोरी करना स्वीकारते हुए उससे चोरी किए हुए शत प्रतिशत माल बरामद की गई है। अभियुक्त एक शातिर चोर है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है। 

सोनू  पर मु0अ0सं0 470/06 धारा 376 भादवे) थाना चंबा (उपरोक्त मुकदमे में अभियुक्त 07 वर्ष की सजा काट चुका है) मु०अ०स०] [28/23 धारा 380/457/411 भा०वि० माना चंबा मु0अ0सं0 30/23 धारा 380/458/411 भादवि0 थाना चंबा मे मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम मे श्री एस एस बुटोला थानाध्यक्ष चम्बा, दीपक रावत, हिमानी पवार, मदन, राजेश, दिनेश, विजयपाल आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories