टिहरी जनपद में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारंभ
टिहरी गढ़वाल 09 अगस्त, 2023। जनपद टिहरी में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान का शुभारंभ हो गया है। अभियान के अन्तर्गत जनपद क्षेत्रान्तर्गत शिला फलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन, झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किया जायेगा।
बुधवार को जनपद क्षेत्रान्तर्गत 50 से अधिक ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों कीे अध्यक्षता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के संबंध में विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसका विधिवत पूजन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया, सभी उपस्थितों द्वारा मिट्टी लेकर मातृभूमि की स्वतन्त्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को याद कर एवं नमन करते हुए पंचप्रण शपथ ली गई । साथ ही 18 ग्राम पंचायतों एवं 4 नगर निकाय में अमृत वाटिका तथा 144 ग्राम पंचायतों व 06 नगर निकाय में शिलाफलकम पट्टिका स्थापित की गई। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में भी रोस्टर वाइज कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के तहत नगरपालिका परिषद चम्बा में शिलाफलकम की स्थापना एवं अन्य कार्यक्रम अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् चम्बा सुमना रमोला की उपस्थिति में तथा नगर पंचायत कीर्तिनगर में विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।