“हर घर नल हर घर जल” योजना के कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत पूरा कर लें-मयूर दीक्षित
टिहरी गढ़वाल 17 अगस्त, 2023। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जल संस्थान एवं जल निगम की निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट एवं आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं के डीपीआर आदि के संबंध में समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा ‘‘हर घर नल हर घर जल‘‘ योजना के कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों को रोस्टर वाइज प्राथमिकता पर करने, सभी योजनाओ में लेबर एवं मशीन बढ़ाते हुए कार्य करने तथा औचित्यपूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। कहा कि स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, हॉस्पिटल में पानी कनेक्शन अवश्य लगा हो, सभी जगह चैक करवा लें। विज्ञप्ति प्रकाशन में पारदर्शिता रहे, छानियों में किसी भी दशा में नल के कनेक्शन न दिये जायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, प्रशिक्षु आईएएस आसीमा, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम आलोक कुमार सहित जल निगम एवं जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।