Ad Image

घी सक्रांति उत्तराखंड का प्रमुख लोक पर्व है: प्रो० सत्य प्रकाश शर्मा

घी सक्रांति उत्तराखंड का प्रमुख लोक पर्व है: प्रो० सत्य प्रकाश शर्मा
Please click to share News

पौड़ी 17 अगस्त। राजकीय महाविद्यालय विद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखंड की संस्कृति परंपरा को संजोए रखने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा घी सक्रांति के बारे में कहा गया कि यह पर्व फसल के पकने पर मनाया जाता है जो प्रकृति एवं स्वास्थ्य को समर्पित त्योहार है।

साथ ही आज सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करता है इस पर्व में घी खाने की प्रमुख परंपरा को बताया है साथ ही घर के बड़ों द्वारा बच्चों को आशीर्वाद दिया जाता है ‘जी रये जागी रहे यूं दिन यू बार भेंटने रये’ और साथ ही इस त्यौहार के अवसर पर पारंपरिक पकवान बनाए जाते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories