किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे जंगली जानवर और आवारा पशु
खेती की सुरक्षा के उपाय न करने पर किसानों ने दी चुनाव से दूर रहने की दी चेतावनी
नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के काश्तकार इन दिनों जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से खासे परेशान है। जंगली जानवर फसलों और नगदी सब्जियों के दुश्मन बने हुए है। दिन के समय बंदर, आवारा पशु और रात को जंगली सूअर झुंड में खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। हताश और परेशान किसान खेती की सुरक्षा उपाय करने की मांग को लेकर समाज सेवक सुशील बहुगुणा के पास आये जिस मांग को लेकर जिलाधिकारी दरबार में पहुंचे। कहा यदि जल्द उन्हें समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो वे आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव से अलग रहेगे। डीएम मयूर दीक्षित ने काश्तकारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि अगले छह माह के अंतर्गत सभी न्याय पंचायतों और प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक गौ सदन बनाने की व्यवस्था की जा रही। डीएफओ को बंदरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निदेश दिए। रविवार को साबली गांव, जगधार, डारगी, बीड़, बमुंड और मखलोगी पट्टी के लोग 90 साल के गिरजा प्रसाद बहुगुणा के नेतृत्व में डीएम के जनता दरबार में पहुंचे। जगंली जानवरों और आवारा पशुओं से किसानों को होने वाली समस्या के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। काश्तकारों ने कहा कि वे हाड़तोड़ मेहनत कर धान, मंडुवा, झगौरा, कौणी, दाल का उत्पादन खेताें में कर रहे है। लेकिन जंगली जानवर और आवारा पशु खेताें में पहुंचकर फसल को रौंदने के साथ ही खुदबुर्द कर रहे है। जिस कारण क्षेत्र के किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे है।
शिष्टमंडल में विनोद सुयाल, धनीराम नौटियाल, विनोद बहुगुणा, प्रवीण बहुगुणा,मुकेश कोठारी, शिव प्रसाद बहुगुणा, संदीप बहुगुणा, अंकित कोठारी, जयकृष्ण कोठारी, राजेंद्र, उत्तम सिंह नेगी, विरेंद्र नेगी, उमादत्त कोठारी, शशिभूषण बहुगुणा व बृज मोहन बहुगुणा शामिल रहे।