विश्व शांति का संदेश देना हमारा लक्ष्य- डॉ दुर्गेश आचार्य
धर्मान्तरण के नाम पर जो कुछ हो रहा है वह चिन्तनीय
सोमवार को सतेश्वर महादेव मंदिर से बौराड़ी स्टेडियम तक जल कलश यात्रा निकाली जाएगी
डॉ दुर्गेश आचार्य ने नई टिहरी में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 11 सितंबर सोमवार को शिव महापुराण कथा के उद्घाटन अवसर पर अपराह्न 12 बजे से सत्येश्वर मंदिर से बौराड़ी स्टेडियम तक जल कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक पूजन तथा दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक कथा की जाएगी।
डॉ दुर्गेश आचार्य ने कहा कि यह कथा कोविड-19 में दिवंगत आत्माओं की शांति तथा देश-दुनिया और प्रदेश की खुशहाली के लिए की जा रही है। साथ ही कहा कि युवा पीढ़ी संस्कारवान, राष्ट्र भक्ति व राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत हो इसी लक्ष्य को लेकर हम राष्ट्र प्रेम का संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज धर्मान्तरण के नाम पर जो कुछ हो रहा है वह चिन्तनीय है, धर्मांतरण पर कड़ाई से रोक लगनी चाहिए।
डॉ दुर्गेश आचार्य ने कहा कि सनातन संस्कृति, संस्कार, गंगा, गौ, नारी व पर्यावरण की रक्षा के लिए उनका जन जागृति अभियान जारी है।
इस मौके पर नित्यानंद बहुगुणा, जनवीर राणा,
आनंद प्रसाद घिल्डियाल, सतीश थपलियाल, जगत मणि पैन्यूली, प्रताप पुंडीर, विमल पैन्यूली आदि मौजूद रहे।