श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में प्रारंभ होगा सुपर 39 कोचिंग सेंटर
ऋषिकेश 10 सितंबर। उत्तराखंड की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय फलक पर और विस्तार देने के उद्देश्य महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड ) गुरमीत सिंह की पहल पर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी ने विश्वविद्यालय के छात्र/ छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं (विशेष कर सिविल सेवा) के लिए आदर्श वातावरण तैयार करने हेतु अक्टूबर माह से विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में सुपर 39 कोचिंग सेंटर प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
विश्वविद्यालय का यह केन्द्र अन्य छात्रों का भी मार्गदर्शन करेगा । युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर तथा प्रतियोगितात्मक वातावरण प्रदान करना इस केन्द्र की प्राथमिकता है।
इस सुपर 39 कोचिंग सेंटर के संयोजक प्रोफेसर डी के पी चौधरी ने बताया कि इस केन्द्र में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन होने की स्थिति में प्रवेश हेतु एक चयन परीक्षा( वस्तुनिष्ठ प्रश्नों एवं निबंध पर आधारित) का आयोजन किया जाएगा ।
इच्छुक छात्र/ छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर ,ऋषिकेश की वेबसाइट पर जाकर लिंक प्राप्त करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं।