ग्वाड़ में बाघ का आतंक सहमे हुए हैं लोग
टिहरी गढ़वाल 15 सितम्बर। विकास खण्ड चम्बा के अंतर्गत ग्रामसभा बुडोगी के वार्ड नं 9 ग्राम ग्वाड़ के तोक कुड़िधार में दिन दहाड़े तेंदुवे के दिखने से ग्रामीण डरे और सहमे हुये है ।
ग्वाड़ निवासी विजेंद्र भारती व ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ दिन में ही घरों के आसपास दहाड़े मार रहा है। जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उक्त क्षेत्र में एक महीने से तेंदुआ हर दिन दिखाई दे रहा है। वन विभाग को भी सूचित किया गया है लेकिन वन विभाग तय समयानुसार तेंदुआ की लोकेशन पर नहीं पहूंच पाया जिसके कारण ग्रामीण डरे हुये है। तेंदुआ कभी भी हमला कर सकता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।