अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन
रुद्रप्रयाग 13 अक्टूबर । अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अमृत कलश यात्रा का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजना फर्स्वाण द्वारा कलश में मिट्टी और अक्षत डालकर किया गया।
एन0एस0एस0 वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में देशभक्ति की भावना का विकास करना है । स्वयंसेवी अनुराग द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनुजा मौर्य द्वारा किया गया साथ ही वीर शहीदों को स्मरण करते हुए अमृत कलश यात्रा का महत्व व उद्देश्य बताया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ ममता भट्ट, डॉ दुर्गेश नौटियाल, डॉ संदीप शर्मा, कर्मचारी श्रीमती शर्मिला देवी, स्वयं सेवी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।