न्यू टिहरी प्रेस क्लब की पहली आम बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर
टिहरी गढ़वाल 10 दिसम्बर । 8 दिसंबर को न्यू टिहरी प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी की पहली आम बैठक अध्यक्ष श्री शशि भूषण भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रेस क्लब महामंत्री गोविंद पुंडीर ने बैठक का संचालन करते हुए आम सभा के सामने एजेंडा रखा तथा अब तक हुई गतिविधियों/ कार्यक्रमों की जानकारी सदन के सामने रखी।
आमसभा में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। तथा 24 दिसंबर को उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती मनाने, 28 दिसंबर को टिहरी का स्थापना दिवस मनाने, न्यू टिहरी प्रेस क्लब की त्रैमासिक पत्रिका प्रकाशित करने, प्रेस क्लब का वार्षिक कैलेंडर तैयार करने, प्रेस क्लब के नए भवन के लोकार्पण करने आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्रवाई करने व निर्णय लेने के लिए कार्यकारिणी को अधिकृत किया गया ।
आम सभा में प्रेस क्लब में कैंटीन की व्यवस्था किए जाने, नये भवन के खाली कमरों को किराए पर देने, प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए लंबित आवेदन पर चर्चा करने के पश्चात अगली बैठक में निर्णय लेने, कंप्यूटर वाई-फाई आदि लगाने, नए भवन का लोकार्पण कराने आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाकर प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, उपाध्यक्ष आनन्द नेगी, महामंत्री गोविंद पुंडीर, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला, संयुक्त सचिव बलवंत रावत, सम्प्रेक्षक मधुसूदन बहुगुणा, कार्यकारिणी सदस्य विजय दास व पदेन सदस्य गंगा प्रसाद थपलियाल के अलावा विक्रम बिष्ट, गोविंद बिष्ट, देवेन्द्र दुमोगा, कृष्णस्वरूप डबराल, रोशन थपलियाल, विजय पाल राणा, सूर्य रमोला, सुभाष राणा, मुकेश रतूड़ी मुनेंद्र नेगी, लाखी सिंह रावत आदि मौजूद रहे।