Ad Image

ग्राम पंचायत आराकोट में विभिन्न योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 17 दिसम्बर, 2023। सचिव प्रशासन, सामान्य प्रशासन, राज्य संपति एवं प्रोटोकॉल विनोद कुमार सुमन द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत आराकोट में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर सचिव द्वारा अन्वी स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों हेतु मनरेगा योजना अंतर्गत आजीविका पेकेज के तहत निर्मित मुर्गी बाड़ा का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता कर प्रेरित किया गया। उनके द्वारा मनरेगा, पंचायती राज, विधायक निधि केंद्रभिषरण अंतर्गत निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र आराकोट का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। सचिव श्री सुमन द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र आराकोट में चौपाल आयोजित करते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी गई एवं विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध ग्रामीणों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

चौपाल में विभिन्न विभाग पंचायती राज, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग , विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, चिकत्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी चंबा आशिमा गोयल (आईएएस), जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी एम एम खान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, ग्राम प्रधान धर्म सिंह एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories