राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में आयोजित होगा दो दिवसीय बूट कैंप
पौड़ी,पैठाणी 23 दिसम्बर। देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पठाणी पौड़ी गढ़वाल में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में आगामी 27 एवं 28 दिसंबर 2023 को दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। योजना के नोडल अधिकारी श्री गौरव जोशी ने बताया कि बूट कैंप में प्रशिक्षण के माध्यम से स्टार्टअप, उद्यमिता आइडियाज ,समस्या का चुनाव ,बिजनेस वैल्यू, ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा ,उत्तराखंड उत्पाद, पर्यटन ,योग ,आयुर्वेद, हर्बल, छात्र उद्यमिता, देवभूमि उद्यमिता योजना और इसके सशक्त प्रभावीकरण पर उद्यमिता के क्षेत्र में विषय विशेषज्ञ जानकारी देंगे। कैंप के लिए व्यावसायिक एवं उच्च शिक्षा में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राएं निशुल्क हाइब्रिड मोड में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक
https://duyheduk.org/registration/participant पर आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य प्रोफेसर डी०एस० नेगी ने बताया कि बूट कैंप के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।