टीएचडीसी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज ने लगायी विभिन्न प्रकार के यंत्रों की प्रदर्शनी
टिहरी गढ़वाल 29 दिसम्बर, 2023। निदेशक, टीएचडीसी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज, नई टिहरी के नेतृत्व में विगत 26 दिसम्बर को पीआईसी बौराड़ी में आयोजित ‘‘बेटी-ब्वारियूं कु कौथिग‘‘ कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा आधुनिक युग की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के उपयोग हेतु कृषि उपकरण, सोलर प्लांट, वाटर फिल्टर, पार्किंग एवं दिव्यांग जन हेतु विभिन्न प्रकार के यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी।
प्रदर्शिनी में दर्शया गया कि कैसे जनमानस अपने दैनिक जीवन की सुगमता के अनुरूप उपयोग में ला सकता है। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को कृषि उपकरण, सोलर प्लांट आदि विभिन्न उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी भी दी गयी।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षर किये, जिससे रोजगार एवं तकनीकी क्षेत्र में नये आयाम खुल सकें। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से छात्र समाज, जिला, गांव व प्रशासन की कई चुनौतियों के ऊपर शोध/इंटरशिप का कार्य जिला प्रशासन के अधीन कर इन समस्याओं का समाधान निकालेंगे। साथ ही मा. मुख्यमंत्री जी व मा. तकनीकी शिक्षा मंत्री जी द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण कर छात्रों के कार्य को सराहते हुये उत्साहवर्धन किया गया एवं जिलाधिकारी के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।