टीएचडीसी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज ने लगायी विभिन्न प्रकार के यंत्रों की प्रदर्शनी

Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29 दिसम्बर, 2023। निदेशक, टीएचडीसी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज, नई टिहरी के नेतृत्व में विगत 26 दिसम्बर को पीआईसी बौराड़ी में आयोजित ‘‘बेटी-ब्वारियूं कु कौथिग‘‘ कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा आधुनिक युग की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के उपयोग हेतु कृषि उपकरण, सोलर प्लांट, वाटर फिल्टर, पार्किंग एवं दिव्यांग जन हेतु विभिन्न प्रकार के यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी।

प्रदर्शिनी में दर्शया गया कि कैसे जनमानस अपने दैनिक जीवन की सुगमता के अनुरूप उपयोग में ला सकता है। साथ ही  छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को कृषि उपकरण, सोलर प्लांट आदि विभिन्न उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी भी दी गयी।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षर किये, जिससे रोजगार एवं तकनीकी क्षेत्र में नये आयाम खुल सकें। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से छात्र समाज, जिला, गांव व प्रशासन की कई चुनौतियों के ऊपर शोध/इंटरशिप का कार्य जिला प्रशासन के अधीन कर इन समस्याओं का समाधान निकालेंगे। साथ ही मा. मुख्यमंत्री जी व मा. तकनीकी शिक्षा मंत्री जी द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण कर छात्रों के कार्य को सराहते हुये उत्साहवर्धन किया गया एवं जिलाधिकारी के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories