बौराड़ी स्टेडियम में कल से शुरू होगा राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट, तैयारियां पूरी

बौराड़ी स्टेडियम में कल से शुरू होगा राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट, तैयारियां पूरी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 जनवरी। बौराड़ी स्टेडियम में 25 जनवरी से 28 जनवरी तक चार दिवसीय ओपन पुरुष फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन जिला फुटबाल संघ की ओर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा प्रतिभागी टीमें बौराड़ी पहुँच गयी हैं।

जिला फुटबाल के सचिव रविंद्र राणा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानवेंद्र रावत ने बताया कि गुरुवार 25 जनवरी से चार दिवसीय राज्यस्तरीय ओपन पुरुष फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन बौराड़ी स्टेडियम में किया जा रहा है जिसकी सभी तैयारयां पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि पुरानी टिहरी शहर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है और सभी टीमें टिहरी पहुंच चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31 हजार रुपये व उप विजेता को 21 व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories