Ad Image

एनटीपीसी बोंगाईगांव ने जिला प्रशासन, कोकराझार के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए

एनटीपीसी बोंगाईगांव ने जिला प्रशासन, कोकराझार के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए
Please click to share News

नई दिल्ली 30 जनवरी 2024। एनटीपीसी बोंगाईगांव ने आज अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, कोकराझार में बुनियादी ढांचे के विकास और कोकराझार के गांधी पार्क में सार्वजनिक जिम उपकरण की स्थापना के लिए जिला प्रशासन, कोकराझार के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से, पहल का उद्देश्य कोकराझार जिले में समुदायों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा संकेतकों में सुधार का मार्ग प्रशस्त करना है।

एमओए पर हस्ताक्षर समारोह 29 जनवरी, 2024 को हुआ। जहां श्रीमती कविता डेका, अतिरिक्त उपायुक्त, कोकराझार और श्री रबिन चंद्र ब्रह्मा, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी ने जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की ओर से ओंकारनाथ, एजीएम (एचआर) ने एनटीपीसी बोंगाईगांव की ओर से श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। 


Please click to share News

bureau bureau

Related News Stories