उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा
		
	
	
नदी में डूबे युवक की तलाश में सर्चिंग जारी

टिहरी गढ़वाल 10 अप्रैल । विगत दिवस लक्ष्मणझूला पुल के पास धुर्व घाट पर एक युवक नदी में डूब गया। उनका नाम रोहन जोशी है और उनके पिता का नाम श्री चंद्रकांत जोशी है। वे लखनऊ के आशुतोष नगर, कृष्ण नगर, आलम बाग में रहते थे और उनकी उम्र 26 साल है।
इस घटना के समय उनके दोस्त भी उपस्थित थे, जो नदी के किनारे घूमने आए थे। सर्च ऑपरेशन में एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम शामिल है और उन्होंने पशुलोक बैराज तक क्षेत्र में सर्च किया। परिजन भी स्थल पर मौजूद हैं और सर्चिंग अभियान अभी भी चल रहा है।
				


