Ad Image

भारत के लिए खुशी वाली खबर: ईरान  जब्त किए गए जहाज पर मौजूद भारतीय क्रू मेंबर को करेगा रिहा

भारत के लिए खुशी वाली खबर: ईरान  जब्त किए गए जहाज पर मौजूद भारतीय क्रू मेंबर को करेगा रिहा
Please click to share News

नई दिल्ली 27 अप्रैल। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की मेहनत रंग लाई है। मंत्रालय ने ईरान द्वारा जब्त किए गए इजरायली- लिंक्ड मालवाहक जहाज पर सवार भारतीय चालक दल के संबंध में गुरुवार को जानकारी दी थी। 

बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि 17 भारतीय क्रू सदस्यों में से एक सुरक्षित भारत लौट आया है और बाकी सभी सुरक्षित हैं। जायसवाल ने बताया था कि चालक दल के सदस्यों को उनके कॉन्ट्रैक्ट के दायित्वों को पूरा करने के बाद रिहा कर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने उस जहाज के क्रू मेंबर को रिहा करने का फैसला लिया है, जिसे उसने दो हफ्ते पहले जब्त किया था। ईरानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि जब्त किए गए इजराइल से जुड़े पुर्तगाली झंडे वाले जहाज के चालक दल को कांसुलर पहुंच प्रदान की है। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि जल्दी ही सभी को रिहा किए जाएगा। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने 13 अप्रैल को होर्मुज के जलडमरूमध्य में 25 चालक दल के साथ कंटेनर जहाज एमएससी एरीज को जब्त किया था। एमएससी एरीज से एक भारतीय के लौटने के बाद 16 भारतीय क्रू सदस्य हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने पुर्तगाल के विदेश मंत्रा पाउलो रंगेल के साथ फोन पर लंबी बातचीत की है। उन्होंने पुर्तगाली विदेश मंत्री से कहा कि जहाज के चालक दल की रिहाई का मानवीय मुद्दा ईरान के लिए एक गंभीर विषय है। चालक दल को उनके देशों के राजदूतों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। चालक दल को कब रिहा करते हुए राजदूतों को सौंपा जाएगा, इसकी तारीख का रिपोर्ट में खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।


Please click to share News

bureau bureau

Related News Stories