Ad Image

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
Please click to share News

ऋषिकेश 29 अप्रैल । पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एन सी सी, एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के संयुक्त तत्वाधान मे प्रोटोकॉल का कार्यान्वयन और जागरूकता गिरफ्तारी से पहले गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक शीघ्र पहुंच के लिए एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रोफेसर एम.एस रावत द्वारा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिव तहसील विधिक सेवा समिति ऋषिकेश कुमारी नंदिता काला द्वारा कानून से संबंधित जानकारियां दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि यदि किसी कारणवश किसी की गिरफ्तारी होती है तो उसमें भय की स्थिति उत्पन्न न होने दे बल्कि कानून में इसके लिए क्या-क्या प्रावधान है इसकी जानकारी रखें। यदि कोई निर्धन परिवार से है तो उसे अपना पक्ष रखने के लिए किस प्रकार अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं व जनमानस के अपने क्या-क्या अधिकार हैं ,किस प्रकार वह न्याय तक शीघ्र पहुंच सकते हैं इन सभी जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया। परिसर निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया जिसमें उनके द्वारा इस प्रकार की कार्यशालाओं की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रीति खंडूरी, डॉ पारूल मिश्रा, श्रीमती विभा नामदेव, श्रीमती शकुंतला,तहसील परिसर के अन्य कर्मचारी गण,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी व एनसीसी के कैडेट्स मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories