Ad Image

बीते रविवार को डूबे पर्यटकों नेहा व साहिल का शव बरामद

बीते रविवार को डूबे पर्यटकों नेहा व साहिल का शव बरामद
Please click to share News

ऋषिकेश 3 मई । लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम बाबा घाट पर बीते रविवार को डूबे पर्यटकों नेहा व साहिल का शव बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में अलग-अलग स्थान से शव बरामद किए हैं, दोनों की पहचान कर ली गई है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूब कर लापता हुए दोनों पर्यटकों के शव शुक्रवार को बरामद कर दिए गए हैं। साहिल गुप्ता का शव बैराज जलाशय से बरामद किया गया, जबकि नेहा का शव जानकी सेतु के समीप परमार्थ घाट से बरामद किया गया । 

बता दें कि बीते रविवार 28 अप्रैल  को उत्तर प्रदेश के आठ पर्यटक ऋषिकेश घूमने आए थे। ये सभी लोग लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम बाबा घाट पर नहाने के लिए चले गए। दोपहर करीब 12:30 बजे नहाते समय अचानक दल के छह लोग अचानक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगे। उनके साथियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में बह रहे चार पर्यटकों को रेस्क्यू व सकुशल बचा लिया था। दल में शामिल नेहा (29 वर्ष) पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश तथा साहिल गुप्ता (32 वर्ष) पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश गंगा में डूब कर लापता हो गए थे। गंगा में डूब कर लापता हुई नेहा नोएडा में स्टेट बैंक आफ इंडिया में कार्यरत थी, जबकि साहिल नोएडा के एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट का छात्र बताया गया था। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories