थाना मुनि की रेती में यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ अभियान: 14 वाहन किए सीज तो 47 के काटे चालान
टिहरी गढ़वाल, 4 मई 2024। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चारधाम यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु आदेश निर्गत किये गये। इसी के तहत थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत ढालवाला, कैलाशगेट, तपोवन क्षेत्र में उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, एआरटीओ टिहरी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुनिकीरेती,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तपोवन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया ।
अभियान के परिणामस्वरूप, 14 वाहनों को सीज किया गया और 47 वाहनों पर चालान काटा गया। साथ ही, 25 ठेलियां भी जब्त की गई। यह कठोर कार्रवाई चारधाम यात्रा को देखते हुए की गई ताकि लोग सड़को के वाहनों को खड़ा न करें और सड़कों के किनारे ठेली लगाने से बचें।
अभियान में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती श्री रितेश साह, निरीक्षक यातायात श्री नदीम अतहर, निरीक्षक यातायात श्री संदीप तोमर, प्रभारी ढालवाला श्री आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तपोवन श्री प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट श्री राजेन्द्र रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल श्री भवर सिंह, उ0नि0 दीपिका तिवारी एवं अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित रहे।