वाहन दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
 
						टिहरी गढ़वाल 04 मई, 2024। उप जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्रनगर ने बताया कि थाना नरेन्द्रनगर के क्षेत्रान्तर्गत गजा-चम्बा मोटर मार्ग पर धुवाकोटी की धार के पास 31 मार्च, 2024 को वाहन संख्या यू.के. 007टी.ए.-0530 (टाटा सूमो) दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
वाहन में 04 व्यक्तियों को मृत्यु एवं 1 के घायल होने के फलस्वरूप उक्त दुर्घटना की सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं को रोकने तथा सुझाव प्राप्त करने एवं दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा उनकी अध्यक्षता में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी टिहरी, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग चम्बा की समिति गठित की गयी है।
उप जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्रनगर ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि उक्त घटना का प्रत्यक्ष घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो वे मौखिक अथवा अभिकथन पेश करना चाहे तो वे सूचना निर्गत होने के 07 दिन अन्दर किसी भी कार्य दिवस में उप जिलाधिकारी कार्यालय नरेन्द्रनगर में उपस्थित होकर अथवा डाक से प्रस्तुत कर सकता है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			