Ad Image

अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा मेंटरिंग के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा मेंटरिंग के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
Please click to share News

ऋषिकेश 4 मई । पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा मेंटरिंग के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष प्रो पुष्पांजलि आर्य, अशोक कुमार मैन्दोला, डॉ राजेश सिंह राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल विषय विशेषज्ञ एवं बीए द्वितीय सेमेस्टर, बीए चतुर्थ सेमेस्टर, बीए सष्टम सेमेस्टर, एमए द्वितीय सेमेस्टर और एमए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

डॉ राजेश सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा अर्थशास्त्र को सदाबहार विषय माना जाता है। अर्थशास्त्र को एक ऐसे विषय के तौर पर देखा जा सकता है, जिसकी उपयोगिता लगभग हर क्षेत्र में होती है। अर्थशास्त्र विषय में रोजगार की असीम संभावनाएं है।अर्थशास्त्र समाज के सीमित संसाधनों को दक्षतापूर्ण तरीकों से उपयोग करने की अनेक प्रणालियों का अध्ययन है। इसी बुनियादी नियम पर हमारी व्यवसायिक एवं आर्थिक इकाईयों की गतिविधियां टिकी होती है। इसका कार्य क्षेत्र एक छोटी कंपनी से लेकर देश की अर्थव्यवस्था जैसी बहुआयामी भी हो सकती है।अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो पुष्पांजलि आर्य ने कहा कि अर्थशास्त्र द्वारा इंडियन इकोनॉमिक सर्विस में कार्यरत हो सकते हैं। इसमें उपयुक्त छात्रों के चयन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है। सफल छात्रों को इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद पहली नियुक्ति सहायक निदेशक के पद पर होती है। कार्य अनुभव बढ़ने के साथ पदोन्नति पाते हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर पहुंच सकते है। विदेशों में नौकरी, बहुराष्ट्रीय निगमों, सरकारी एवं निजी क्षेत्र, रोजगार के द्वार खुल जाते है। बैकिग, बीमा, कॉरपोरेट सेक्टर, एमवीए, रिसर्च, बिजनेस पत्रकारिता क्षेत्र में काफी मांग है। आज अर्थशास्त्र हर दौर में बेहतर भविष्य की राह प्रदान कर रहा है। छात्र यदि अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई मन से करें तो अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

मेंटरिंग कार्यशाला के संयोजक डॉ अशोक कुमार मैन्दोला ने कहा अर्थशास्त्र विषय में रोजगार की असीम संभावनाएं है।मेंटरिंग कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों, शैक्षिक मार्गों और पेशेवर विकास के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करके उनके करियर मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करना है । कार्यशाला इंटरैक्टिव रही, जिसमें छात्रों को चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने और प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया गया संभावित करियर विकल्पों के साथ तालमेल बिठाने के लिए छात्रों की रुचियों, शक्तियों और मूल्यों की खोज करने पर जोर दिया गया। इस कार्यशाला में आंचल पवार अभिनव गुप्ता अभिषेक मिश्रा अंजू रानी आशीष भट्ट आयुष ध्यानी जगदीश यादव कनिष्क करिश्मा कृष्णा मानव यश गर्ग वर्तिका खत्री शिवानी जाटव सपना प्रिया धवन प्रतिभा पांडे पूजा वर्मा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories