Ad Image

“विश्व रेडक्रास दिवस” पर कार्यशाला आयोजित

“विश्व रेडक्रास दिवस” पर कार्यशाला आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 8 मई 2024। आज विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर जनपदीय समिति द्वारा राजकीय होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट टिहरी के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन डॉ वी,एन, जोशी चैयरमेन रेडक्रास सोसाइटी की अध्यक्षता में किया गया। थीम ‘ मानवता को जीवित रखना ‘ मंच का संचालन प्रदीप नेगी असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया ।

रेडक्रास के सचिव एम डी कवि द्वारा रेडक्रास के जन्मदाता सर जीन हेनरी डुयनेट के जीवन पर प्रकाश डाला और किस प्रकार उन्होंने अपना पुरा जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया था। हमें भी मानव गरिमा को बनाए ‌रखने, पीड़ा को कम करने, गम्भीर परिस्थितियों का सामना करने वाले लोगों की सहायता करनी चाहिए।

प्रार्चाय एस,एस रावत ने कहा कि रेडक्रास बिना भेदभाव से जरुरत मंद लोगों की सेवा करती है, वहीं मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने बताया कि रेडक्रास सोशाईटी आपदा के समय आन्दोलन के रूप में कार्य करती है। सहायक प्रोफेसर जसवंत जयाडा ने रेडक्रास के मूल सिद्धांतो के बारे में जानकारी दी और छात्र छात्राओं ने सभी वक्ताओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।

अन्त में चैयरमेन द्वारा सभी उपस्थिति कर्मचारियों, रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों एवं छात्र छात्राओं को कार्यक्रम सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर दुर्गा दत्त रतूड़ी, प्रो. हितेष चन्द रमोला, प्रो गोरव ममगाईं, प्रो राजेश पवार ,प्रो मुकेश बर्थवाल, प्रो कुलदीप सिंह, प्रो दीपा सिंह, प्रो मंजु रमोला, रेखा रमोला आदि लोग उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories