टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
टिहरी गढ़वाल, 21 जून 2024। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी के बहुद्देशीय भवन भागीरथीपुरम में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस वर्ष योग दिवस “स्वयं और समाज के लिए योग” की थीम पर आधारित था। श्री जोशी ने उपस्थित सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर जोर दिया और इसे नियमित जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है और यह शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति प्रदान करता है।
कार्यक्रम में हिमालयन योगा और नेचरोपैथी के योगाचार्य श्री जयप्रकाश डंगवाल और रश्मि डंगवाल ने योगाभ्यास एवं ध्यान की क्रियाएं करवाईं, जिनकी सराहना की गई। कोटेश्वर बांध परियोजना में भी सीआईएसएफ के कार्मिकों ने नवरंग हॉल में योग दिवस मनाया।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक (जनसम्पर्क) द्वारा किया गया और अंत में सभी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।