Ad Image

कीर्तिनगर की कण्डोली ग्राम सभा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत हरेला उत्सव का शुभारंभ

कीर्तिनगर की कण्डोली ग्राम सभा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत हरेला उत्सव का शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 14 जुलाई। कीर्तिनगर विकास खंड की सभा कण्डोली के अन्तर्गत कण्डोली अमरोली मोटर मार्ग के पैण्डुला बैण्ड नामक स्थान पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत बट प्रजाति के पौधे का रोपण कर हरेला उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान एवं प्रधान संगठन कीर्तिनगर के अध्यक्ष श्री सुनय कुकशाल ने की।

इस अवसर पर श्री सुनय कुकशाल ने उपस्थित ग्रामवासियों, वन विभाग के कर्मचारियों एवं अन्य आगंतुकों को वृक्षारोपण कर पर्यावरण पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति “एक पेड़ मां के नाम” थीम के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे।

कार्यक्रम के दौरान कुल 16 पौधे रोपे गए, जिनमें 1 बट, 5 आँवला और 10 आम के पौधे शामिल थे। इस अवसर पर ग्रामसभा कण्डोली की उप-प्रधान श्रीमती किरण देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती पुष्पा देवी, आंगवाड़ी सहायिका श्रीमती बीना देवी, श्रीमती सुनीला देवी, श्री विनोद लाल, श्री भरोसी लाल, श्री पंकज डोभाल, श्री भक्तिलाल, श्री राजीव, श्री रजनी देवी, श्री गणेश लाल, श्री दिनेश लाल, श्री रमेश लाल, श्री रमेश थपलियाल, अविन्दु मियां, श्रीमती अनीता देवी आदि उपस्थित रहे। वन विभाग की ओर से कीर्तिनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री बुद्धि प्रकाश, अनुभाग अधिकारी श्रीमती वसुन्धरा परमार, वन बीट अधिकारी कु० अनिता सैनी, श्री परमेश्वरानन्द बडोनी, श्री सुनील कुमार, श्री महावीर सिंह सजवाण, श्री मनमोहन सिंह रावत और श्री अनुराग कुमार ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को व्यापक रूप से प्रचारित किया गया, जिससे स्थानीय समुदाय को प्रेरणा मिली और वे पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित हुए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories