राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

टिहरी गढवाल 15 जुलाई 2024। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में आज नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीए, बीएस-सी, और बीकॉम के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों की महत्वपूर्ण और विस्तृत जानकारियाँ प्रदान करना था, ताकि वे संबंधित विषय की उपयोगिता और विषयवस्तु से परिचित हो सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी द्वारा किया गया। उनके नेतृत्व में सभी विषय के प्राध्यापकों ने अपने-अपने विषयों की उपयोगिता और महत्व का प्रस्तुतीकरण किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. विजय नेगी, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. दीर्घपाल सिंह भंडारी, डॉ. रजनी गुसाईं, डॉ. हेमलता, डॉ. आरती खंडूरी, डॉ. निशांत भट्ट सहित सभी प्राध्यापकों ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। बीए, बीएस-सी, और बीकॉम के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।