टिहरी विधायक ने टिहरी बाँध विस्थापितों और प्रभावितों की समस्याओं की ओर उर्ज़ा मंत्री का ध्यान किया आकर्षित
टिहरी गढवाल 15 जुलाई । टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आज भागीरथी पुरम आगमन पर केन्द्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी का स्वागत किया, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्रालय का महत्वपूर्ण दायित्व दिये जाने पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया, श्री मनोहर लाल जी यहां की परिस्थितियों से भली-भाँति अवगत है।
उपाध्याय ने टिहरी बाँध विस्थापितों और प्रभावितों की समस्याओं की ओर भी माननीय मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया।
उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने मंत्री जी से अनुरोध किया कि टिहरी में प्रदेश का टी०एच०डी०सी० लिमिटेड के रूप में सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है। लेकिन स्वास्थय सेवाओं का नितान्त अभाव है, मंत्री जी ने टी०एच०डी०सी० के प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिये हैं कि टी०एच०डी०सी० और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी, बैठक में टी०एच०डी०सी० का सर्वोच्च प्रबन्धन मण्डल जिसमें सभी निदेशक उपस्थित थे और कार्यकारी निदेशक श्री एल०पी० जोशी इस महत्वपूर्ण कार्य का समन्वय देखेंगें।
उपाध्याय ने माननीय मंत्री जी का टिहरी के निवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। उपाध्याय ने पत्र के रूप में एक ज्ञापन श्री मंत्री जी को सौंपा जो कि निम्नवत् है –
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आपको ऊर्जा एवं शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों का मंत्री नियुक्त किये जाने पर व टिहरी आगमन पर आपका हार्दिक स्वागत हैं। पतित पावनी माँ गंगा के प्रति असीम श्रद्धा व्यक्त करते हुये प्रधान मंत्री जी ने बाबा विश्वनाथ की धरती में जो उद्गार व्यक्त किये-
(1) 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कहा कि माँ गंगा ने मुझे बुलाया है, और
(2) इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कहा कि माँ गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है। गंगा माँ की जन्म भूमि, वीर माधो सिंह भण्डारी, वीर गब्बर सिंह और अमर शहीद श्रीदेव सुमन तथा विश्व विख्यात पर्यावर्णवीद श्री सुन्दर लाल बहुगुणा जी कि यशस्वी धरती में आपका अभिनंदन हैं।
माँ गंगा लोक और परलोक को सुधारने का काम तो करती ही है, भारत के लगभग आधी आबादी को जल प्रदान करने का कार्य करती है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कि आधी से अधिक आबादी को टिहरी बाँध पेयजल प्रदान करता है और बाकी को यहीं कि बेटी यमुना जल प्रदान करती है, जल है तो जीवन है।
माँ यमुना के बिना हरियाणा की कल्पना नहीं की जा सकती और आप अन्नदाता की धरती हरियाणा के सुपुत्र हैं।
टिहरी ने टिहरी बाँध के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया है, आशा करता हूँ-
(1) कि टिहरी के बाँध विस्थापितों और प्रभावितों को आपके नेतृत्व में संरक्षण एवं न्याय मिलेगा, और टिहरी के निवासियों को बांध के ऊपर आवगमन की अनुमति मिलेगी।
(2) टिहरी जलाशय पर उत्तराखण्ड का अधिकार हो तथा बिजली की सम्पूर्ण रॉयल्टी भी प्रदेश को प्रदान की जाय।
(3) आपके कुशल नेतृत्व में हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भावना के अनुरूप माँ गंगा और उसकी सहायक नदियों की अविरलता व निर्मलता अक्षुण्ण रहेगी तथा जल एक प्राकृतिक संसाधन के रूप में मान्यता प्राप्त करेगा, और जल उत्पादक प्रदेशों को अन्य प्राकृतिक संसाधनों/उपजों की भाँति रॉयल्टी मिलेगी, ऐसा मेरा विश्वास हैं।