टिहरी महाविद्यालय में हरेला पर्व का भव्य आयोजन
टिहरी गढ़वाल, 16 जुलाई 2024। आज महाविद्यालय में हरेला पर्व का भव्य आयोजन किया गया। यह पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी विभागों ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत वृक्षारोपण किया।कार्यक्रम का प्रारंभ: कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदया के प्रेरणादायक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने हरेला पर्व के महत्व और पर्यावरण संरक्षण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का एक महत्वपूर्ण कदम है।