विधायक कण्डारी ने कीर्तिनगर रेंज में तेजपात का पौधा लगाकर हरेला पखवाड़े का किया शुभारंभ
टिहरी गढ़वाल 16 जुलाई। हरेला पर्व उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर, विधानसभा क्षेत्र देव प्रयाग के विधायक माननीय विनोद कण्डारी ने कीर्तिनगर रेंज में हरेला पर्व की शुरुआत की। उन्होंने कीर्तिनगर रेंज डांगचौरा में तेजपात का पौधा लगाकर इस पर्व का शुभारंभ किया।
रेंज अधिकारी बुध्दि प्रकाश ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार, द्वितीय वर्ष में भी हरेला वन दल्डाधार में 200 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हरेला पर्व के इस आयोजन से स्थानीय समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और वृक्षारोपण के महत्व को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। यह पर्व न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाता है, बल्कि समुदाय के लोगों को भी एकजुट करता है और प्रकृति के साथ जुड़ाव को मजबूत करता है।