राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 18 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल) में सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने की और संचालन डॉ. सृजना राणा द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने अपना परिचय देते हुए अपने-अपने विषय से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की सभी महत्वपूर्ण समितियों के नोडल अधिकारी और सदस्यों ने समितियों से संबंधित जानकारी नए प्रवेशार्थियों को दी। इसके बाद, छात्र-छात्राओं ने भी अपना परिचय दिया और अपनी अभिरुचियों से अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में, प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने नव प्रवेशार्थियों को महाविद्यालय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन में डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. एम. एन. नौडियाल, डॉ. लीना पुंडीर, डॉ. पारूल रतूड़ी, डॉ. आदिल कुरैशी, डॉ. शीतल वालिया, डॉ. मोहम्मद इलियास, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. रंजू उनियाल, डॉ. प्रियंका, डॉ. यतिन काला, डॉ. रश्मि के साथ-साथ श्री शौकीन सजवाण, श्री महताब सिंह, श्री टीका राम, श्री दीपक चौहान, श्री अर्जुन, श्री नरेंद्र, श्री विक्रम, श्री सूरज, श्री संदीप और नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories