Ad Image

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के विकास को लेकर बैठक संपन्न

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के विकास को लेकर बैठक संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20 जुलाई, 2024। शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी की उपस्थिति में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के विकास को लेकर बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने रेलवे प्रोजेक्ट के विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर विजिट करने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों की समस्याओं का नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा प्रोजेक्ट के कार्यों में स्थानीय लोगों को योग्यतानुसार मौका देने को कहा।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने रेलवे अधिकारियों से विकास खंड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत बागवान, लक्ष्मोली, नैथाणा, मलेथा, रानीहाट, देवली, मढ़ी में हाई मार्स लाइट लगवाने, ग्राम सभा देवली में सुरक्षा घेरबाड़ करने एवं कीर्तिनगर-धारी पैदल मार्ग का नवनिर्माण करने, रा.इ.कॉ. मलेथा, रा.इ.कॉ. किलकिलेश्वर, रा.बा.इ.कॉ. किलकिलेश्वर, रा.इ.कॉ. कीर्तिनगर, रा.इ.कॉ. बागवान, रा.इ.कॉ. लक्ष्मोली, रा.इ.कॉ. खोला, रा.इ.कॉ. महरगांव में सी.एस.आर. मद से डिजिटल बोर्ड लगाने, ग्राम तल्याकोट एवं ग्राम रानीहाट में स्टेडियम निर्माण, न्यूनीसैंण कीर्तिनगर में खेल मैदान निर्माण करने, नैथाणा-श्रीनगर मोटर पुल में सिंचाई पंप की तरफ वाई रोड़ का निर्माण आदि कार्य करवाने की अपेक्षा की गई।

बैठक में एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत, रेलवे अधिकारी पमीर अरोड़ा एवं भूपेंद्र, एआरटीओ सत्येंद्र राज, ईई लोनिवि कीर्तिनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories