प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024
टिहरी गढ़वाल, 24 जुलाई, 2024 । जनपद टिहरी गढ़वाल में पंजीकृत प्रवासी मजदूर/असंगठित श्रमिक जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, वे 5 अगस्त 2024 तक अपने संबंधित राजकीय अन्न भण्डार/पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा करवा लें, ताकि उनके राशन कार्ड जारी किए जा सकें।
जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी गढ़वाल, मनोज कुमार डोभाल ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत जनपद में पंजीकृत प्रवासी मजदूर/असंगठित श्रमिकों के राशन कार्ड जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपालन में, ऐसे श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए जाने हैं जिनका ई-श्रम पोर्टल पर नाम दर्ज है, किंतु उनके राशन कार्ड नहीं बने हैं।
उन्होंने ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में पंजीकृत प्रवासी मजदूर/असंगठित श्रमिकों को सूचित करते हुए कहा कि जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, वे 5 अगस्त 2024 तक अपने संबंधित राजकीय अन्न भण्डार/पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा कर लें, जिससे कि उनके राशन कार्ड जारी किए जा सकें।