लोगों की उम्मीदों से मिलती है प्रेरणा-पीवी सिंधु
गढ़ निनाद समाचार, 21 जनवरी 2020
विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने के लिए खूब पसीना बहा रही हैं। तैयारियों में लगी विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने कहा कि उनसे लगाई जा रही उम्मीदों से उन्हें और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। पीबीएल में हैदराबाद हंटर्स की तरफ से खेलने के लिये पहुंची सिंधु ने कहा, ‘रियो से लेकर यहां तक मेरी जिंदगी काफी बदल गई है। मैंने कई मैच जीते और कुछ में मुझे हार मिली। जब मैं रियो गई तो तब मुझसे इतनी अधिक उम्मीदें नहीं थी लेकिन अब लोग मुझसे स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहे हैं।’
यह खबर: “राज्य-स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून ने कब्जाई ट्राफी ”
भी पढ़ें
लोगों की उम्मीदों को सकारात्मक तौर पर देखती हूँ
सिंधु ने कहा, ‘जब हर कोई मुझसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता है तो मैं इसे सकारात्मक तौर पर देखती हूं। मैं इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में नहीं देखती और इससे मुझे अधिक कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। यह आसान नहीं होगा लेकिन मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।’ साथ ही कहा कि ओलंपिक वर्ष में पीबीएल में खेलना अच्छा है क्योंकि यहां शीर्ष खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा जो मददगार साबित होगा।
विदेशी खिलाड़ियों से सीखने का मिलेगा मौका
उन्होंने कहा, ‘हमें पीबीएल में ताइ जु यिंग जैसी शीर्ष खिलाड़ियों से भिड़ने का मौका मिलेगा जो कि ओलंपिक वर्ष में मददगार होगा। हमें विदेशी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो कि कई उपयोगी सुझावों के साथ आपसे जुड़ते हैं। यहां तक कि कुछ विदेशी प्रतिभाओं से बातचीत करके मुझे अपने खेल में सुधार करना है। वे उपयोगी सुझाव देते हैं जो आपको एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने में मदद करते हैं।’
सम्बंधित खबरें भी पढ़े:
- साल में 7 शतक लगा रोहित बने दुनिया के चौथे बल्लेबाज
- खेल महाकुंभ में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
- राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
- बैडमिंटन खिताब उत्तराखंड पुलिस ने नाम