घनसाली विधानसभा क्षेत्र में आपदा की गंभीर स्थिति को लेकर पूर्व विधायक भीमलाल ने सी एम को लिखा पत्र
देहरादून, 11 अगस्त 2024: उत्तराखण्ड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र में भारी वर्षा, अतिवृष्टि, भू-घसाव और भू-स्खलन से उत्पन्न आपदा की स्थिति ने क्षेत्रवासियों को भयावह परिस्थिति में डाल दिया है। इस गंभीर मुद्दे पर पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने तुरंत कार्यवाही की मांग की है।
आर्य ने अपने पत्र में बताया है कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र, विशेष रूप से अन्थ्वालगाव, पूर्वालगांव, हडियाणा बोली, सरुणा मय वडियारकुड़ा, सांकरी बनोली सहित कई गांव, दैवीय आपदा के कारण भारी संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बडियारकुड़ा गांव पहले से ही आपदा प्रभावित है और विस्थापन की स्थिति में है, जिससे वहां के निवासियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें ताकि आपदा की भयावह स्थिति पर काबू पाया जा सके और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज किया जा सके। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि इन क्षेत्रों में स्थायी समाधान के लिए दीर्घकालिक योजनाओं को अमल में लाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचा जा सके।